- महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं हेतु केंद्र सरकार का देशभर में 660 वन स्टाप सेंटर खोलने का लक्ष्य किया।
- रेल मंत्रालय के अनुसार रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) रेलवे ने ट्रेनों को टकराने से रोकने वाली प्रणाली विकसित की
- मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा आन्ध्र प्रदेश में ‘मिशन हरित आंध्र प्रदेश’ की शुरुआत
- देश में केंद्रीय योजनाओं की निगरानी हेतु सरकार ने 'दिशा' का गठन किया
- संसद ने अनिवार्य वनीकरण कोष विधेयक 2016 पारित किया
- मानसून की भविष्यवाणी हेतु IMD डायनामिकल मॉडल के आधार पर सुपर कंप्यूटर का उपयोग करेगा
- अमलेंदु तिवारी, बलराम कावंत, ओम नागर और तसनीम खान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित
- टी नंद कुमार ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दिया
- भारतीय मूल की श्रुति पालानी अप्पन डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की सबसे युवा डेलीगेट बनी
- टीएटीआर की बाघिन और उसके बच्चे की तस्वीर वाला स्टांप टिकिट जारी किया
- बिहार उच्च न्यायालय ने छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता समाप्त की
- पुलित्ज़र पुरस्कार जीतने वाले पहले अश्वेत लेखक जेम्स एलन मैकफ़रसन का निधन
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और कम्बोडिया के बीच निवेश को बढ़ावा देने हेतु द्वीपक्षीय निवेश संधि को मंजूरी दी
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जीएसटी विधेयक में संशोंधनों को मंजूरी दी
- 29 July को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया
- मिशेल बारनियर को यूरोपियन यूनियन आयोग द्वारा प्रमुख ब्रेक्सिट वार्ताकार नियुक्त किया गया
- मशहूर तबला वादक पंडित लच्छू महाराज का निधन
- भारत ने अमरीका के साथ समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी चार युद्धक विमान पी- 8 आई खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए
- भारत और अमेरिका ने हिन्द महासागर में प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज की
- केंद्र सरकार ने के जे रमेश को भारतीय मौसम विभाग का नया महानिदेशक नियुक्त किया
- शम्भू सिंह यादव उत्तर प्रदेश के उप-लोकायुक्त नियुक्त हुए
- अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु हिलेरी क्लिंटन पहली महिला उम्मीदवार बनी
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को विश्व भर में मनाया गया
- रिजर्व बैंक ने फेमा उल्लंघन के लिए 13 बैंकों पर 27 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया
- आस्ट्रेलिया ने भारत समागम उत्सव के लिए की 2.5 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की
- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए
- हाइब्रिड सोरघम के जनक नीलमराजू गंगा प्रसाद राव का निधन
- ईस्ट बंगाल क्लब ने मिल्खा सिंह को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार में उन्हें दो लाख रुपये का चेक दिया जाएगा.
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पंजाब के बंठिडा में एम्स के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी
- लोकसभा ने बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन विधेयक, 2016 पारित किया
- मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में लाये गये हम्बोल्ट पेंग्विन
- टीएम कृष्णा और बेजवाडा विल्सन वर्ष 2016 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चयनित
- लोकसभा ने लोकपाल और लोकायुक्त संशोधन विधेयक 2016 पारित किया
- रिजर्व बैंक ने KYC और मनी-लांड्रिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के मामले में यूको बैंक इलाहाबाद बैंक बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाया
- रिभव देश का सबसे छोटा गोल्फ चैंपियन बना
- भारत का पहला ग्रीन ट्रेन “रामेश्वरम-मानामदुरै रेल “ कॉरिडोर रामेश्वरम और मानामदुरै के बीच शुरू. यह रेल लाइन जीरो टॉयलेट डिस्चार्ज यानी टॉयलेट की गंदगी से मुक्त होगी।
- रियो ओलंपिक में नरसिंह यादव के स्थान पर प्रवीण राणा जाएंगे
- रेल मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने हरित औद्योगिक इकाइयों हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्राज़ील को खसरा मुक्त देश घोषित किया
- केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में हिमायत कार्यक्रम हेतु 1600 करोड़ रुपये मंजूर किये
- फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन फैशन वेबसाइट Jabong का अधिग्रहण किया
- भारत यौन हिंसा के लिए बने यूएन ट्रस्ट में योगदान देने वाला पहला देश बना. भारत इस संस्था में योगदान करने वाला पहला देश बना
- भारत की पहली वाटर मेट्रो का कोच्चि में शुभारम्भ
- विश्व में सीएसआईआर की सरकारी संस्थाओं ने सिमागो संस्थान रैंकिंग में 12 वीं रैंक हासिल की
- IRCTC ने रेल यात्रियों हेतु 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया
- अमेज़न ने भारत में उत्पाद वितरण हेतु प्राइम सेवा का शुभारंभ किया
- जेम्स एंडरसन ने होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट (290) लेने वाले तेज गेंदबाज बने
- संजीव पुरी आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त
- सोलर इम्पल्स-2 ने विश्व का चक्कर पूरा किया
- हरियाणा ने MSME के लिए फ्रेट सहायता योजना अधिसूचित की
- शॉट पुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह(गोला फेंक खिलाड़ी ) रियो से पहले डोप टेस्ट में फेल हुए
- मशहूर वायलन वादक ए. कन्याकुमारी को ‘संगीत कलानिधि’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा
- भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC(2 Cr) एवं बैंक ऑफ बड़ौदा(5Cr) पर जुर्माना लगाया
- टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने Yahoo का अधिग्रहण किया
- निशानेबाज मानवादित्य राठौर ने जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता
- एथलीटों हेतु रियो खेल गांव का उद्घाटन किया
- पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हुए
- भारत संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में अंशदान करने वाला पहला देश बना
- मीनाक्षी लेखी लोकसभा विशेषाधिकार समिति की अध्यक्ष नियुक्त
- तमिलनाडु में देश का पहला ग्रीन रेल कॉरिडोर का शुभारंभ
- भारतीय नौसेना की 60 साल तक सेवा करने पोत विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस 'विराट' नौ सेना से सेवा निवृत
- उसेन बोल्ट ने लंदन एनिवर्सरी गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता
- वार्षिक इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक फेस्टिवल टुमॉरोलैंड बेल्जियम में आरंभ
- ब्रह्मपुत्र फिल्म समारोह-2016 गुवाहाटी में आरंभ
- लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री का खिताब जीता
- नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में विश्व रिकॉर्ड बनाया
- नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने इस्तीफ़ा दिया
- फॉर्च्यून 500 की सूची में सात भारतीय कंपनियां
- केंद्र सरकार ने गंगा नदी की सफाई हेतु गंगा अधिनियम प्रारूप तैयार. मिशन के निदेशक संदीप समिति के सदस्य सचिव नामित किए गए हैं.
- भारत सतत विकास सूचकांक में 110वें स्थान पर
- केपलर ने 104 नए ग्रह की खोज की
- विराट कोहली वेस्टइंडीज में पहली ही पारी में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
- फेसबुक ने सोलर ड्रोन का पहला परीक्षण किया
- नरेंद्र मोदी एवं शेख हसीना ने पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन्नरों (ट्रांसजेंडर) के अधिकार अधिनियम, 2016 को मंजूरी दी
- विश्व की सबसे बड़ी पायरेसी वेबसाइट "किकास टॉरेंट्स" बंद हुई
- उप्र सरकार ने सोलर पावर प्लाण्ट से विद्युत निकासी हेतु पारेषण लाइन व सब स्टेशन हेतु 2.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
- सुजलान समूह मध्य प्रदेश में 58.8 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगा
- भारत एवं मोज़ाम्बिक के मध्य हवाई सेवा आरंभ करने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की गयी
- अजय भूषण पांडेय UIDAI के सीईओ नियुक्त
- ग्लोबल रिटायरमेंट सूचकांक में भारत सबसे अंतिम स्थान पर
- ग्रेटर नोएडा में विश्व स्तरीय गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी स्थापित की जाएगी
- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने तीन महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना की धनराशि (35 हजार रुपये से 50 हजार) बढ़ाए जाने का प्रस्ताव मंजूरी दी
- कनाडा मनुष्यों पर जीका वैक्सीन का प्रयोग करेगा
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घाटमपुर उप्र में 1980 मेवा क्षमता की थर्मल बिजली परियोजना को मंजूरी दी
- IRCTC रेल यात्रियों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा कराएगा
- जम्मू-कश्मीर के न्यायायिक केस अब देश के दूसरे हिस्सों में ट्रांसफर किए जा सकेंगे
- सीसीईए ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में नए ड्राई डॉक के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की
- गणितज्ञ आनंद कुमार को लक्ष्मीपत सिंघानिया आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित
- डोपिंग के आरोपी खेल मंत्री यूरी नागोरनिख को निलंबित किया
- नीट को वैधानिक दर्जा देने से संबंधित विधेयक लोकसभा से पारित
- डाबर ने दक्षिण अफ्रीकी कॉस्मेटिक फर्म डिस्केरिया ट्रेडिंग का अधिग्रहण किया
- रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब जीता
- ग्लेनमार्क को रोसुवैस्टेटिन कैल्शियम टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली
- नीति आयोग और इंटेल ने 10 अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज(ATL) स्थापित करने हेतु हस्ताक्षर किए
- राज्यसभा ने बालश्रम संशोधन विधेयक 2012 पारित किया
- भारत के पूर्व हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद का निधन
- स्टीव एलवर्दी विश्वकप 2019 के प्रबंध निदेशक नियुक्त
- दुर्लभ औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने हेतु DRDO ने डाबर के साथ समझौता किया
- अद्वय रमेश ने एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता
- अमेरिकी कंपनी टेरापिन ने 218 मिलियन डॉलर में यात्रा का अधिग्रहण किया
- कोका-कोला ने सर्विता सेठी को भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया का वित्तीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया
- सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष एस आर नाथन प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित
- भारत का पहला ई-कोर्ट हैदराबाद में आरंभ
- स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा हेतु समझौता किया
- टाटा एडवांस्ड सिस्टम ने बेल हेलीकाप्टर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
- देश का पहला अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम भूकंप से पूर्व चेतावनी देगा
- मालकोम टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में में शपथ ग्रहण की
- गुरुप्रसाद मोहपात्रा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त हुए
- पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के पहले कैप्टन नियुक्त
- SOFT Bank द्वारा एआरएम होल्डिंग्स का 32 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया जायेगा
- वैज्ञानिकों ने ग्रामीण भारत हेतु सस्ता वाटर ट्रीटमेंट उपकरण विकसित किया
- वेनेजुएला ने आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु कोलंबिया के साथ अपनी सीमाएं खोलीं
- यूनेस्को ने नालंदा महाविहार भग्नावशेष को वर्ल्ड हेरिटेज में सम्मिलित किया
- मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाडि़यां पर तुरंत बैन लगाने का आदेश दिया
- यूनेस्को द्वारा तुर्की के संगीतकार कुदसी एरुग्नर को आर्टिस्ट फॉर पीस चुना गया
- रेलवे ने कोहरे से निपटने हेतु 'त्रिनेत्र' नामक यन्त्र विकसित किया
- 18 July को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया
- इंडिया गेट से 'ग्रेट इंडिया रन' का शुभारम्भ
- पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
- विजेंदर सिंह ने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक ख़िताब जीता
- दुर्लभ संगमरमर जैसे चित्र वाली तितली पूर्वी घाट में पायी गई
- मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में आनंद विभाग की स्थापना को मंजूरी दी
- विश्वभर में 15 जुलाई 2016 को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ मनाया गया
- हरिका द्रोणावल्ली ने पहला फिडे महिला ग्रां प्री खिताब जीता
- WHO ने भारत को मातृ एवं नवजात टिटनेस उन्मूलन प्रमाण पत्र जारी किया
- भारत ने कावेरी बेसिन के विकास हेतु एडीबी के साथ 100 मिलियन डॉलर ऋण संधि पर हस्ताक्षर किए
- पेरू ने 11 राज्यों में जीका आपातकाल घोषित किया
- राजेश कुमार चतुर्वेदी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त
- के वी आर मूर्ति को भारतीय पटसन निगम लिमटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
- IDFC बैंक द्वारा ग्रामा विद्याल माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण
- दक्षिणी सूडान में भारतीय नागरिकों को निकालने हेतु ऑपरेशन संकट मोचन आरंभ
- अशोक पटनायक नेटग्रिड के सीईओ नियुक्त
- थेरेसा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं
- केंद्रपाड़ा की भेड़ को पंजीकृत नस्ल का दर्जा मिला
- वैज्ञानिकों ने रहस्यमय ‘फ्रैंकेंस्टीन’ आकाशगंगा खोजी
- रूद्रनील सेनगुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक रिंगसाइड विद विजेंदर का लोकार्पण
- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दिया
- भारत एवं बांग्लादेश ने कोयला संचालित उर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु समझौता किया. यह परियोजना बांग्लादेश-इंडिया फ्रेंडशिप पावर कम्पनी लिमिटेड (बीआईएफपीसीएल) एवं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है.
- नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने मरीन कमांडो बेस आईएनएस कर्ण का उद्घाटन किया
- उत्पल बोरा ऑयल इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किये गए
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा (केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक) के बाद स्वदेश लौटे
- कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की दूसरी इकाई में परमाणु विखंडन शुरू
- साहित्यकार रघुवीर चौधरी 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित
- सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनेंगी
- राधिका मेनन समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए ‘आईएमओ अवार्ड’ जीतने वाली विश्व की पहली महिला बनी
- विश्वभर में 11 जुलाई 2016 को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया
- केंद्र सरकार ने मोतीहारी (बिहार) में कृषि एवं डेयरी विकास केन्द्र की स्थापना की
- माइक्रोसॉफ्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद से केविन टर्नर ने इस्तीफा दिया
- नैसकॉम ने भारत के पहले इंटरनेट ऑफ थिंग्स के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया
- नाटो शिखर सम्मेलन 2016 वारसा में संपन्न
- केरल सरकार ने जंक फूड पर 14.5 प्रतिशत का फैट टैक्स लगाया.फैट टैक्स लगाने वाला केरल भारत का पहला राज्य होगा.
- केंद्र सरकार ने कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल का शुभारंभ किया
- परषोत्तम रूपाला ने कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण किया
- श्रीलंकाई क्रिकेटर किथुरूवान विथानागे पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा
- भारत ने नाइजीरिया में एक परिधान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया
- रेलवे ने DEMU रेलगाडियों हेतु पहला वातानुकूलित कोच विकसित किया
- छह भारतीय कंपनियों को संयुक्तराष्ट्र की पेटेंटशुदा दवाओं के विनिर्माण का लाइसेंस मिला
- डिजिटल अर्थव्यवस्था हेतु तैयारियों की सूची में भारत का 91वें स्थान
- अमेरिका ने मानवाधिकारों के हनन के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर प्रतिबंध लगाया
- SBI ने सोशल मीडिया बैंकिंग प्लेटफॉर्म SBI Mingle लॉन्च किया
- जी लर्न ने देबशंकर मुखोपाध्याय को सीईओ नियुक्त किया
- केंद्र सरकार ने नमामि गंगे के तहत देश भर में 231 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया
- दीपा करमाकर को अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन द्वारा ‘वर्ल्ड क्लास जिमनास्ट’ के रूप में नामित किया गया
- केंद्र सरकार ने नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन शुरू किया
- दीपक सिंघल उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त
- गेरार्डो मार्टिनो ने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया
- TRAI ने रियल टाइम मोबाइल इन्टरनेट स्पीड मापने हेतु मायस्पीड एप्प आरंभ किया
- केंद्र सरकार ने एक्सिस बैंक में एफडीआइ के प्रस्ताव को मंजूरी दी
- सुप्रीम कोर्ट ग्रीन पैनल ने डीज़ल वाहनों पर 20 से 22 प्रतिशत उपकर लगाने की सिफारिश की
- आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने फॉरएवर 21 का अधिग्रहण किया
- माधव ढेकाने इसरो के इनरशियल सिस्टम यूनिट के निदेशक नियुक्त किये गये
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में एनायम में प्रमुख बंदरगाह की स्थापना को मंजूरी दी
- विश्व का सबसे बड़ा चरखा आईजीआई एयरपोर्ट पर स्थापित किया गया
- पैरा-तैराक निरंजन मुकुन्दन ने आईडब्ल्यूएस विश्व खेलों में आठ पदक जीते
- सुपरमैन सीरीज़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नोएल नील का निधन
- पूर्व भारतीय राजनयिक न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के भारत प्रमुख नियुक्त किए गए
- मानवरहित अंतरिक्ष यान स्पेसक्राफ्ट 'जूनो' पांच साल का सफर पूरा कर जूपिटर ऑर्बिट में पहुंचा
- भारत के पहले वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र का छत्तीसगढ़ में शुभारम्भ
- जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह प्रत्येक कंटेनर की रेडियो टैगिंग करने वाला देश का पहला बंदरगाह बना
- अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
- ऊर्जा बचत और ऊर्जा दक्षता पर ब्रिक्स कार्य समूह की बैठक विशाखापत्तनम में आयोजित
- 3 जुलाई 2016 को असम के गुवाहाटी में आयोजित 2016 ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन 2016 समाप्त हो गया.
- ऑस्ट्रेलिया के निचले सदन में निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनी लिंडा बर्नी
- गुरप्रीत सिंह संधू यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
- लेस्बियन , गे और उभयलिंगि तीसरे लिंग नहीं हैं : सुप्रीम कोर्ट
- भारत के पहले एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क का शुभारंभ. सैन्य बलों के लिए यह पहला त्रिकोणीय सेवा संचार एवं आईटी नेटवर्क है.
- भारत में 4 July को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया
- रैपिड रूरल पुलिस रिस्पांस सिस्टम पंजाब में शुरु किया गया
- गश्ती पोत आईएनएस तरासा का जलावतरण किया गया
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डॉ. बी सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किए
- HDFC बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया
- भारत एवं इज़राइल द्वारा निर्मित बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया
- सागरमाला कार्यक्रम के अंतर्गत बंदरगाह-रेल संपर्क परियोजनाओं के विकास को स्वीकृति
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने “निवारण” पोर्टल का शुभारंभ किया, ये सेवारत कर्मचारियों और पूर्व रेल कर्मचारियों की सेवा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली है.
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यापक शिक्षा पोर्टल “प्रशिक्षक” का शुभारंभ किया
- स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस भारतीय वायु सेना में शामिल
- समीर नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स में सबसे तेज़ फर्राटा धावक बने
- अर्जेंटीना महिला टीम ने 7वीं बार चैंपियंस हॉकी ख़िताब जीता |
Thursday, 29 December 2016
July 2016 Current Affairs One Line Dose
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment