Friday 30 December 2016

Current Affairs Dose for December 2016



  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने हेतु बीएचआईएम एप लॉन्च किया|
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने दो योजनाओं 'डिजी धन' योजना और 'लकी ग्राहक' योजना का ड्रा निकाला और इन दोनों योजनाओं के विजेताओं को सम्मानित किया |
  • हॉलीवुड अभिनेत्री डेबी रेनॉल्ड्स का निधन
  • शिंजो अबे पर्ल हार्बर घटना पर श्रद्धांजलि देने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री बने |
  • विश्व का सबसे ऊंचा पुल चीन में निर्मित. बीपांजियांग घाटी में स्थित यह पुल पूर्वी झेझियांग प्रांत के हांगझू शहर के राजमार्ग और गुइझू के रुली शहर को आपस में जोड़ता है |
  • रेलवे ने चार्ट बनने के बाद खाली बची सीटों पर किराये में 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की |
  • |नेपाल ने भारत का ओपन स्काई ऑफर अस्वीकार किया. नेपाल के पश्चिमी भाग में स्थित लुम्बिनी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास किया जा रहा है |
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वच्छ स्वस्थ सर्वत्रअभियान का शुभारंभ किया
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा की छात्र ईकाई को आतंकी संगठन घोषित किया
  • भारत सरकार ने तिरूपुर रंगाई उद्योग हेतु 200 करोड़ रूपए मंजूर किए |
  • केंद्र सरकार ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 में संशोधित नए दिशा -निर्देश के तहत शिकायतों का निस्तारण 30 दिन की अवधि में और विशेष परिस्थितियों में शिकायत मिलने की तारीख से 90 दिनों की अवधि में पूरा किय जाना चाहिए |
  • विश्व बैंक ने बिहार ग्रामीण सड़क परियोजना हेतु 235 मिलियन अमेरिकी डॉलर मंजूर किये
  • चीन में दुनिया की सबसे लंबी बुलेट ट्रेन शंघाई-कुनमिंग लाइन का शुभारम्भ
  • सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने संन्यास की घोषणा की
  • पाकिस्तान ने चीन की सहायता से परमाणु संयंत्र आरंभ किया. चीन की सहायता से बनाये गये इस संयंत्र का नाम चश्मा-3 है.
  • केंद्र सरकार ने कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए आईवीआरएस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया इस सेवा को मुंबई, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गोवा में 23 दिसंबर 2016 से शुरू किया है.
  • राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी प्रदान की. केन-बेतवा नदी जोडो परियोजना में 230 किलोमीटर लंबी नहर, बैराज और बांधो की श्रृंखला होगी. नहर, बैराज और बांधो की श्रृंखला ही केन और बेतवा नदियों को जोड़ने का काम करेगी.
  • एस पी वैद्य जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नियुक्त
  • पूर्व आएएएस अनिल बैजल दिल्ली के नए उप राज्यपाल नियुक्त
  • अटल मिशन के तहत दिल्ली के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए 266 करोड़ रुपये मंजूर |
  • वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हेतु मेघालय का चयन |
  • बिहार सरकार द्वारा न्यायिक सेवा में 50% आरक्षण की घोषणा | बिहार सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार बिहार न्यायिक सेवा और उच्च न्यायिक सेवा में अति पिछड़ा को 21%, अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 12%  तथा अनुसूचित जनजाति को 1%आरक्षण का लाभ दिया जायेगा
  • कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति से एक अध्यादेश जारी करने की सिफारिश की गयी जिससे कि पुराने नोट पर आरबीआई के दायित्व को समाप्त किया जा सके
  • विरल आचार्य भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त
  • अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त 100 यात्रियों की मृत्यु |
  • एसोचैम ने स्ट्रेटिजिक नेशनल मेजर्स की कॉम्बैट साइबर क्राइननामक रिपोर्ट में बताया कि भारत के 95 करोड़ अबादी अब भी इंटरनेट से दूर है |
  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन |
  • असम सरकार द्वारा अटल अमृत स्वास्थ्य बीमा अभियान आरंभ. इसके तहत बीमाकृत व्यक्ति देश के किसी भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 2 लाख रुपये तक का खर्च कार्ड से दे सकता है.
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा मैट्रो मेट्रो कार्य निष्‍पादन हेतु एनएमआरसी को 406 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया |
  • NTPC ने जनवरी 2017 से मई 2017 के बीच 160 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हेतु नेपाल बिजली प्राधिकरण के साथ बिजली खरीद समझौता किया |
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान चुना |
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार धाम महामार्ग परियोजना का शिलान्यास किया |
  • केंद्र सरकार ने लकी ग्राहक योजना और डिजी-धन व्यापार योजना हेतु पुरस्कारो का शुभारंभ किया
  • डॉ. सत्यनारायण को उनकी हिन्दी रिपोर्ताज कृति यह एक दुनियाको वर्ष 2016 के 26 वे बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
  • पेट्रोल और गैस के भुगतान हेतु OLA Money बीपीसीएल के साथ समझौता किया
  • अभिनेता अक्षय कुमार को टाटा मोटर्स का ब्रैंड ऐम्बेसडर नियुक्त किया है |
  • ICHR ने मोहनजोदड़ो की नृत्यांगना को पार्वती बताया
  • सत्येंद्र सिंह ने 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
  • राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से त्याग पत्र दिया
  • नितिन गडकरी ने सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी(SDC) का उद्धाटन किया
  • चीन ने स्टेल्थ लड़ाकू विमान एफसी-31 का सफल परीक्षण किया. इस विमान को अमेरिका के एफ-35 की टक्कर का माना जा रहा है |
  • भारत की पहली 2जी एथेनॉल बायो रिफाइनरी का बठिंडा में शिलान्यास
  • विराट कोहली अमेरिकन टूरिस्टर के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
  • सरकार ने मलेरिया उन्मूलन हेतु ओडिशा के 8 हजार गांवों में दमन अभियान आरम्भ करने की घोषणा की. मलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रथम चरण में गजपति, कालाहांडी, कोरापट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, नुआपाडा और रायगड़ सुदूरवर्ती जिले शामिल किये गए है |
  • भारतीय राजमुद्रा के चित्रकार दीनानाथ भार्गव का निधन. वो देश के राष्ट्रीय चिह्न (अशोक का सिंह स्तंभ) और संविधान की मूल प्रति के पन्ने संवारने वाली टीम के सदस्य रहे. भार्गव अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार थे.
  • चिकनगुनिया के लिए विश्व का पहला टीका विकसित
  • इंटरकॉन्टीनेंटल एटमी मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण. इंटरकॉन्टीनेंटल मिसाइल अग्नि-5, 6000 किमी रेंज वाली यह मिसाइल एटमी हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • हरियाणा सरकार ने ड्राईवरों को पैट्रो कार्ड जारी किए |
  • ब्रिटिश पॉप सिंगर ग्रैमी अवार्ड विजेता जॉर्ज माइकल का निधन |
  • आईएलओ द्वारा जारी वैश्विक वेतन रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला मजदूरों को पुरुष मजदूरों के मुकाबले 33 फीसदी कम वेतन मिलता है |
  • फुटबॉलर जेजे लालपेखलुआ ने वर्ष 2016 का एआईएफएफ प्लेयरऑफ़ द ईयर पुरस्कार जीता
  • व्हाइट हाउस ने आर्कटिक और अटलांटिक महासागर में गैस, तेल खनन पर प्रतिबन्ध लगाया
  • आईसीसी ने क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का वर्ष 2016 अवार्ड हेतु चयन किया
  • भारतीय मूल के प्रदीप गुप्ता अमेरिका के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया के साउथ सैन फ्रासिस्को कैलिफोर्निया शहर के मेयर निर्वाचित |
  • उत्तर प्रदेश के जेल में बंद कैदियों के लिए टेलीफोन की सुविधा शुरू |
  • टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के स्वतंत्र निदेशक दारियस पंडोले ने त्यागपत्र दिया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कैंसर केंद्र की आधारशिला रखी
  • अनिल अंबानी की आरकॉम 11000 करोड़ में टावर बिजनेस बेचेगी
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंडर-18 एशिया कप में कांस्य पदक जीता
  • हांगकांग ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा फ्री सुविधा समाप्त की. Honkong special Administrative Region में अब आने के लिए और फ्री-वीजा पाने के लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन अब अनिवार्य होगा |
  • शिलॉंग में उत्तर पूर्वी आयुर्वेद एवं होमियोपैथी संस्थान का शुभारं
  • केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने शौचालय लोकेटर ऐप का लोकार्पण किया
  • केंद्र सरकार ने चेक द्वारा वेतन का भुगतान करने हेतु अध्यादेश को मंजूरी दी जो 6 महीनो के लिए वैध होगा |
  • डिजिटल लेन-देन पर केंद्र सरकार मार्च 2017 तक शुल्क लागू नहीं करेगी
  • नौ वर्ष की उम्र में फ्रीज अंडाशय ऊतक से मातरूषी दुनियां की पहली मां बनी
  • दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दिया
  • 22 दिसम्बर को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया
  • घरेलू कोयले के प्रयोग में लचीलेपन हेतु वेब पोर्टल कोल मित्र आरंभ
  • सार्वजनिक जगह पर कूड़ा फेंकने पर दस हजार का जुर्माना: एनजीटी
  • अखिलेश सरकार ने 17 ओबीसी जातियों को दलित कोटे में शामिल किया
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने पांच विदेशी बैंकों पर ( जर्मनी के ड्यूश बैंक पर 20,000 रुपये, बैंक ऑफ अमेरिका, बैंक ऑफ तोक्यो, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड तथा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 10,000 रुपये का) जुर्माना लगाया गया है.
  • केंद्र सरकार ने 'पेमेंट ऑफ वेजेस' अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की जिसके अनुसार 10 से ज्यादा कर्मचारी रखने वाली कंपनी/ संस्था को कर्मचारियों को वेतन चेक या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से देना अनिवार्य हो जाएगा |
  • राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पोस्को ई-बॉक्स हेतु पुरस्कार से सम्मानित |
  • पुराने नोट जमा करने पर अब कोई शर्त नहीं: आरबीआई |
  • महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 25 चैरिटीज़ की संरक्षक का पदत्याग किया |
  • विमान से अपशिष्ट गिरने पर एयरलाइन पर 50 हजार जुर्माना: एनजीटी |
  • भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी |
  • दीपक अग्रवाल नोएडा प्राधिकरण के CEO नियुक्त |
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की.
  • पाकिस्‍तान संसद ने मुस्लिम लीग के सांसद उस्मान सैफ उल्लाह खां का 5000 रुपये के नोट बंद करने का प्रस्‍ताव पारित किया |
  • राजीव जैन खुफिया ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त. राजीव जैन दिनेश्विर शर्मा की जगह लेंगे.
  • जस्टिस जे एस खेहर 44वें मुख्य न्यायधीश नियुक्त
  • मशहूर पर्यावरणविद् और गांधीवादी अनुपम मिश्र का निधन
  • भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन अमेरिका के कुपेर्टिनो सिटी की मेयर बनी
  • उन्नीस वर्षीय प्यूर्टो रिको की स्टेफनी डेल मिस वर्ल्ड बनीं.
  • साइरस मिस्त्री ने टाटा समूह की सभी कंपनियों से इस्तीफा दिया
  • गुजरात में शराब पीने, खरीदने और बेचने पर 10 साल की सजा का प्रावधान
  • ब्रिटेन में थ्री पैरेंट बेबीज पहल की मंजूरी. इसमें पैदा होने वाले बच्चे में मां-बाप की जीन के अलावा एक दुसरे महिला का डीएनए इस्तेमाल किया जाएगा.
  • कश्मीर का लानुरा देश का पहला कैशलेस गांव बना
  • भारत ने बेल्जियम को हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप ख़िताब जीता
  • लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेना प्रमुख नियुक्त होंगे.  लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत मौजूदा सेना प्रमुख दलबीर सुहाग का स्थान लेंगे जबकि बी एस धनोआ मौजूदा वायु सेना प्रमुख अरूप राहा के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे.
  • विजय कुमार शर्मा भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन नियुक्त
  • वायुसेना अधिकारी धार्मिक आधार पर दाढ़ी नहीं रख सकते: सर्वोच्च न्यायालय
  • सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने की. सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश में स्पष्ट किया है कि वायुसेना अधिकारी धार्मिक आधार पर दाढ़ी नहीं रख सकते |
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अत्याधुनिक सुविधायुक्त 'हमसफर एक्सप्रेस' ट्रेन का शुभारम्भ किया
  • नाइजीरिया के अमीना मोहम्मद संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव नामित
  • एंडी मरे और केर्बर ने पहली बार विश्व चैंपियंस पुरस्कार 2016 जीता
  • पाकिस्तान ने बाबर क्रूज़ मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक है का सफल परीक्षण किया
  • मिस ब्रैंडिंग व भ्रामक प्रचार मामले में पतंजलि आयुर्वेद पर 11 लाख का जुर्माना लगा
  • फोर्ब्स सूची में दुनिया के सबसे शक्तिशाली 74 लोगों की सूची में नरेंद्र मोदी को 9वा स्थान मिला |
  • सुप्रीम कोर्ट का हाइवे पर शराब की दुकानें बंद करने का निर्देश
  • चीन ने फेंग्युन 4 मौसम उपग्रह का प्रक्षेपण किया. मौसम उपग्रह को लांग मार्च-3बी रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया गया.
  • राज्यसभा में नि:शक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक 2014 पारित हुआ जिसके अनुसार एसिड अटैक की पीड़िताएं भी अब दिव्यांगों में शामिल हो गई हैं.
  • भारत रक्षा व्यय के मामले में विश्व में चौथे नंबर पर
  • 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से देश में 500 एवंम 1000 के पुराने नोट पूर्णत: बंद
  • वियोला डेसमंड कनाडा में 10 के नए नोट पर दिखने वाली पहली कनाडाई महिला बनी
  • जिराफ विलुप्त प्रजातियों की सूची में शामिल
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय जिसका उद्देश्य राज्य के सभी पेंशनधारकों एवं उनके परिवारजनों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.
  • नोटबंदी के बाद भी 23 फीसदी जन-धन खातों का अकाउंट बैलेंस जीरो
  • पंजाब ने भारत में पहली बार वाटर बस परियोजना का शुभारम्भ किया. बस का चेचिस स्वीडन से व इंजन अमरीका से मंगवाया गया है.
  • बलात्कार से पैदा हुआ बच्चा भी मुआवजे का हक़दार: दिल्ली उच्च न्यायालय
  • डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के विदेश मंत्री पद हेतु रेक्स टेलरसन का चयन किया
  • प्रियंका चोपड़ा यूनीसेफ की सद्भावना राजदूत नियुक्त
  • इसरो ने छह कंपनियों के कंसोर्टियम के साथ निजी सैटेलाइट बनाने हेतु समझौता किया
  • केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट, डेबिट, ई-वॉलेट और मोबाइल वॉलेट से पेट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की.
  • वरदा तूफान ने तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में भीषण तबाही मचाई
  • एंटोनियो गुत्‍तरॅश ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की शपथ ली
  • पुलकित त्रिवेदी फेसबुक इंडिया के इंडस्ट्री निदेशक नियुक्त
  • उत्तर-पूर्व भारत में सामुदायिक रेडियो आरंभ करने पर सरकार देगी 90 % सब्सिडी |
  • ले. जनरल नवीद मुख्तार ISI के नये प्रमुख नियुक्त
  • न्यायाधीश साकिब निसार पाकिस्तान के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
  • वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने 100 बोलिवर के नोट को तत्काल प्रभाव से बंद किया
  • बिल इंग्लिश न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री निर्वाचित किए गए
  • विराट कोहली एक वर्ष में तीन बार डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर बने
  • क्रिकेटर सुनील गावस्कर को 2016 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया
  • कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु वेबसाइट, टीवी चैनल एवं टोल फ्री नंबर 14444 शुरू |
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 100 मिलियन फॉर 100 मिलियन अभियान का आरंभ जिसका विश्व भर में 100 मिलियन युवाओं और बच्चों को 100 मिलियन बेसहारा बच्चों की सहायता के लिए तैयार करना है
  • विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का लोन रद्द किया
  • विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण गुजरात में आरम्भ. अब तक सर्वाधिक दर्शक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की है.
  • केरल उच्च न्यायालय ने देश के सबसे धनी माने जाने वाले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश हेतु नया दिशा-निर्देश जारी किया जिसके तहत महिलाएं सलवार कमीज और चूड़ीदार पायजामा पहनकर प्रवेश नहीं कर पाएंगी.
  • 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया
  • मेट्रो, बस, रेलवे में 10 दिसंबर के बाद 500 के पुराने नोट नहीं चलेंगे
  • पहली बार पृथ्‍वी की कक्षा में जाने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्‍लेन का 9 दिसम्बर 2016 को निधन |
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोट बंदी के प्रभाव से मरे लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है
  • महल के किराए से अर्जित आय कर योग्य नहीं होगीः सुप्रीम कोर्ट
  • पीटर गिलक्रिस्ट ने विश्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता
  • उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में शौकत मिरजियोयेव जीते
  • पी आर श्रीजेश अंडर-21 भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपिंग कोच बने
  • डोनाल्ड ट्रम्प टाइम मैगज़ीन द्वारा पर्सन ऑफ़ द इयर चयनित. इसके दावेदारों में इस बार मोदी, ट्रंप, पुतिन के अतिरिक्त फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग,  सिमोन बिल्स, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और गायिका बेयोंस आदि भी शामिल थे.
  • इसरो द्वारा रिसोर्ससैट-2ए का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. इस प्रक्षेपण के साथ ही इसरो ने तीन स्तरीय इमेजिंग डेटा उपलब्ध कराने वाले रिसोर्ससैट-2ए को सैटेलाइट के सोलर पैनल पर तैनात कर दिया.
  • रेलवे के नए नियम के अनुसार आधार कार्ड ना रखने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत उन्हें नहीं मिलेगी.
  • वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद चो रामास्वामी का निधन. वो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक सलाहकार भी रहे थे.
  • जियोफाई के माध्यम से किसी भी स्मार्टफोन में जिओ सिम काम करेगा
  • भारत में 6 दिसम्बर को अपना 45वां नौसेना दिवस मनाया गया
  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपए, 100 रुपे और 20 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की
  • जापान के हिदेकी मत्सुयुमा ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता
  • ओ पन्नीरसेव्लन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. तमिलनाडु सरकार ने जयललिता के निधन पर 6 दिसंबर 2016 से सात दिन का शोक घोषित किया.
  • बी एस भुल्लर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के प्रमुख नियुक्त. इस पद पर एम सत्यवती थीं. उन्हें जुलाई 2016 में केन्द्रीय श्रम सचिव नियुक्त किये जाने से ही यह पद खाली था.
  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 6 दिसम्बर 2016 को निधन. उन्हें तब फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भती कराया गया था.
  •  3 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्ति दिवस मनाया गया
  • पहली बार हाजी अली दरगाह में महिलाओं ने प्रवेश किया. भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने शनि शिंगणापुर मंदिर और हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश हेतु अभियान चलाया.
  • योग को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया
  • केंद्र सरकार ने ओबीसी की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की
  • थाईलैंड पार्लियामेंट ने राजकुमार महा वजिरालोंकोर्ण को राजा बनने हेतु आमंत्रित किया. मौजूदा नियमों के अनुसार राजकुमार को पार्लियामेंट द्वारा भेजे गये निमंत्रण को स्वीकार करना होता है.
  • प्रधानमंत्री की अपील पर हिमाचल प्रदेश राजभवन ने कैशलेस सिस्टम अपनाया |

No comments:

Post a Comment